3927
views
views

सीधा सवाल। कपासन। चंदनबाला महिला मण्डल की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरत मंद को कंबल और आंगनवाड़ी के बच्चों को स्वेटर बिस्किट और तिल्ली के लड्डू का वितरण किया गया।चंदनबाला महिला मण्डल की महामंत्री सुनीता सांवला ने बताया कि मकर संक्रांति पर चंदन बाला महिला की सभी सदस्य गरीब बस्ती में जाकर जरूरत मन्द लोगों को कंबल दिए गए एवं आंगनवाड़ी में जाकर बच्चों को स्वेटर,बिस्किट और तिल्ली के लड्डू का वितरण किया।इस दौरान दो गरीब महिलाओं की महिला मण्डल द्वारा गोद भराई की रस्म की पूरी की गई।इस अवसर पर चंदन बाला महिला मण्डल की अध्यक्ष प्रियंका दुग्गड,महामंत्री सुनीता सांवला, कोषाध्यक्ष अंगूर बाला सिरोया,पूर्व अध्यक्ष कांता ढीलीवाल, चन्द्र किरण चण्डालिया,मंजू दुग्गड सहित महिला मण्डल की 30 सदस्य मौजूद रही।इस कार्यक्रम को सफल करने में श्रमण संघ के महामंत्री प्रकाश आंचलिया का पूरा योगदान रहा।इस अवसर पर मंडल की सभी सदस्य ने तन मन धन से पूरा सहयोग किया।एवं इसके लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।