1239
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिव शिक्षा संस्थान ने जरूरतमंद लोगों के लिए एक अनोखी पहल की। संस्थान के सदस्यों ने गोपाल कृष्ण काबरा के सानिध्य में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां और सूट बांटे, जबकि छोटी बच्चियों को पार्लर किट दिए गए।इस अवसर पर गोपाल कृष्ण काबरा ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार हमें दूसरों की मदद करने और जरूरतमंदों की सेवा करने का संदेश देता है। शिव शिक्षा संस्थान की यह पहल इसी संदेश को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।शिव शिक्षा संस्थान के सदस्यों ने बताया कि इस पहल के तहत लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को साड़ियां, सूट और पार्लर किट बांटे गए। संस्थान के सदस्यों ने कहा कि यह पहल न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद करती हैं।बल्कि समाज में एकता और सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देती है।मकर संक्रांति के अवसर पर शिव शिक्षा संस्थान की यह पहल एक अनोखी और प्रशंसनीय पहल हैं।जो समाज में एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।इस मौके पर शिव शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष भेरूलाल खटीक,संस्था के सचिव अमजद हुसैन मंसूरी,संस्था स्टाफ राहुल माली एवं रतनलाल सालवी उपस्थित रहे।