2205
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दिव्यांगों को सहयोग एवं संबल प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु हम सभी को समन्वित रूप से कार्य करना होगा। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित संकल्प दिव्यांग पुनर्वास गृह पर आयोजित मकर संक्रांति उत्सव पर उक्त विचार अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन प्रभा गौतम ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ उनकी रुचि के अनुसार म्यूजिक डांस क्राफ्ट मनोरंजन खेलकूद जैसी गतिविधियों को आयोजित किया जाए ताकि बच्चों को आधिकाधिक खुशी एवं प्रसन्नता की अनुभूति हो सके । उन्होंने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी प्रदान किया ।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ,मनीता तोषनीवाल रेखा नाहर निरंजन कोठारी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुए संकल्प पुनर्वास गृह में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिला कलेक्टर की प्रेरणा से माह जुलाई से ही इस पुनर्वास गृह का संचालन प्रारंभ किया है जिसमें सभी सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बच्चों को स्वयं भोजन कराया एवं केंद्र के कार्मिक वंदना सोनी ललिता एवं ज्योतिष चतुर्वेदी से बच्चों के शैक्षणिक सह शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए ताकी गृह का प्रभावी संचालन हो सके।