4641
views
views

सीधा सवाल। कानोड। नगर के ब्रह्मपुरी के नृसिंह मन्दिर परिसर में शिव पंचायत मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। आचार्य फतह लाल शर्मा में माघ कृष्ण द्वितीया बुधवारके सर्वार्थसिद्धि योग के श्रेष्ठ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार कर यजमान से भूमि पूजन करवाया । नृसिंह मन्दिर के इसी परिसर में भगवान शिव पंचायत की प्रतिष्ठापना होगी । मन्दिर के लिए शिव लिंग मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज सूरजकुंड ने समाज जनों को भेंट किया उसी निमित्त शिवलिंग सहित शिव पंचायत का मन्दिर बनेगा । अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज द्वारा समाज जनों को सौंपा शिवलिंग कई दिनों से नृसिंह मन्दिर परिसर में ही रखा गया जिसकी मन्दिर पूजारी द्वारा नियमित पूजा की जा रही है । भूमि पूजन कार्यक्रम में मुकेश पुरोहित, राजेन्द्र व्यास, दिनेश विजावत, लोकेश जोशी,नृसिंह मन्दिर पूजारी वीरेन्द्र वैष्णव, केलाश पुरोहित, ओम प्रकाश वोरा,ओम प्रकाश व्यास,मोहन वोरा, महेन्द्र जोशी ,भूपेंद्र जोशी, नरोत्तम पदमावत सहित समाज जन उपस्थित रहे।