1344
views
views
विधायक कृपलानी ने बोलिंग एवं पूर्व विधायक नवलखा ने की बेटिंग

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।निम्बाहेड़ा में महादेव क्रिकेट क्लब द्वारा चार दिवस सनातन खेल महोत्सव के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया।
अतुल सोनी ने बताया कि समारोह के आरम्भ में मुख्य अतिथि विधायक श्रीचन्द कृपालनी द्वारा बोलिंग, वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा द्वारा बैटिंग की गई। ततपश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आयोजकों से प्रतियोगिता के बारे में जानकारी ली।
महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच में ड्रीम 11 व 11 स्टार के बीच में खेला गया, जिसमें 11 स्टार ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ऑवर में 81 रन बनाए, जिसके जवाब में ड्रीम 11 ने सातवें ऑवर की चौथी गेंद पर मैच जीत लिया। फाइनल मैच के दौरान आयोजकों के द्वारा समारोह के अतिथि पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के आरम्भ में भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, देवकरण समदानी बबलू मेहता, मयंक अग्रवाल, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, हरगोविंद वंडर सीमेंट तरुण कंट्रक्शन हेड सहित अतिथियों का महादेव क्रिकेट क्लब द्वारा केसरिया उपरना ओढाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर क्लब के राजेंद्र सिंह, निशान्त अग्रवाल, कमलेश सुथार, कबीर रावल, विक्रम सुथार, किशन सुथार, रत्नेश व्यास, अजय जाट, भूदीप भटनागर, कमल सुथार, आकाश पहाडिया, मोहित परमार, विजय मीणा, ऋषि सुथार, अभिषेक केथवास, पार्थ सुथार, राहुल यादव, देवराज सिंह, राजेश चौधरी, राजेश पारीक, गोविन्द मीणा, आकश रावल मौजूद रहे।