views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत छोटीसादड़ी में मृतक के नॉमिनी को 2 लाख का क्लेम मिला है। छोटीसादड़ी एसबीआई शाखा ने मृतक पॉलिसी धारक मंजू देवी की नॉमिनी लक्ष्मीनारायण साहू को दो लाख रुपये का बीमा क्लेम प्रदान किया। बुधवार को शाखा प्रबंधक लाखन सिंह बी. ने चेक सौंपते हुए इस योजना की महत्ता और इसके लाभों पर जोर दिया।
शाखा प्रबंधक लाखन सिंह बी. ने कहा, "प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी योजनाएं लोगों के जीवन में आर्थिक सुरक्षा लाने का कार्य करती हैं। किसी भी अनहोनी की स्थिति में यह योजना परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी जरूरतों को पूरा करती है।"
मंजू देवी, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती थीं, हाल ही में बीमारी के कारण चल बसीं। उनके पति और नामिनी लक्ष्मीनारायण साहू ने बैंक से संपर्क कर बीमा क्लेम प्रक्रिया पूरी की। बैंक के स्टाफ अरविंद मीणा ने तत्परता से सभी औपचारिकताएं पूरी करवाईं और 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम जल्द ही उपलब्ध कराया। लक्ष्मीनारायण साहू ने चेक प्राप्त करने के बाद कहा, "यह राशि मेरी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। चेक वितरण के दौरान शाखा प्रबंधक लाखन सिंह बी. के साथ बैंक कर्मी अरविंद मीणा, अजय मीणा, नंदा बिहारी, निशांत, बैंक बीसी महेश माली उपस्थित थे। इस अवसर पर बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत और अधिक लोगों को जोड़ने और योजना का लाभ लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।