4725
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। सर्दी से बचाव के लिए भामाशाह ने आगे आते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालोद में बालक बालिकाओं को ऊनी वस्त्र स्वेटर वितरण किया। जानकारी में पंचायत शिक्षक रमेश लोहार ने बताया राउमावि विद्यालय पालोद में कार्यरत माणक लाल नलवाया वरिष्ठ शा.शि. की प्रेरणा से भामाशाह भेरूलाल पिता प्रभु लाल काण पालोद,भेरूलाल एवं नरेश कुमार पिता कालू लाल (वातडा) डांगी पालोद, राहुल पिता कालूलाल हक़ाया पालोद द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के 100 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए । विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी भामाशाहों का तिलक एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार जांगिड़, कन्हैयालाल, ललित कुमार, बद्रीलाल जनवा, गिरधारी लाल, माणक लाल, प्रभुलाल कुलमी, मोहम्मद सिद्दीकी, आजाद मोहम्मद, मुकेश कुमार, उदयलाल लोहार, रमेश लोहार, बाबूलाल, अरविंद कुमार, कैलाश कुमार आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।