4116
views
views
प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित

सीधा सवाल। डूंगला। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन सांवलियाजी चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा । संभाग संयुक्त मंत्री और सह संयोजक रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी को लेकर आवास प्रमुखों के साथ सम्मेलन के संयोजक एवं मंडल उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम लाल के सान्निध्य, प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह, प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा के विशिष्ट थे । बैठक में उपस्थित आवास प्रमुखों के साथ आवास संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवास अनुसार दायित्व निर्धारण किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के सह संयोजक और चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार, भदेसर उपशाखा अध्यक्ष सुनील कुमार भारद्वाज,कन्हैया लाल तंबोली,दिनेश कुमार बैरवा,शंकर लाल भांभी,हेमंत कुमार शर्मा सहित सभी आवास प्रमुख उपस्थित रहे।