1995
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शहर में जगह-जगह ट्रांसफार्मर सीधे मौत को दावत दे रहे हैं। बेगूं नगर के पुराना बस स्टैंड, खुरा बाजार, तुलसी ऑयल मिल व नगरपालिका कार्यालय के पास सहित अन्य स्थानों पर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे को निमंत्रण दे सकते है, जिस पर शायद बिजली विभाग मुकदर्शक बना हुआ है। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर में बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी आम जन पर भारी पड़ सकती है। बेगूं नगर में जगह-जगह सुरक्षा के अभाव में ट्रांसफार्मर सीधे मौत को दावत दे रहे हैं। ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा दीवार का अभाव बिजली विभाग की लापरवाही कहे या अनदेखी? जो कभी भी आमजन की जान जोखिम में डाल सकती है। बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा लंबे समय से नगर में पुराना बस स्टैंड, खुरा बाजार, तुलसी ऑयल मिल के पास, नगरपालिका कार्यालय के पास समेत अन्य स्थानों पर बिना सुरक्षा दीवार के अभाव में ट्रांसफार्मर आमजन की जान जोखिम में डाल रहे है, लेकिन ऑफिस में बैठे विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त समस्या पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। हालात तो यह है कि पुराने बस स्टैंड पर ट्रांसफार्मर के पास ही पुलिस चौकी की केबिन है, जहां दिनभर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते है, इसके पास ही वॉटर कूलर भी संचालित है, जहां हर समय राहगीर पानी पीने के लिए पहुंचते है। इसके साथ ही खुरा बाजार में सब्जी विक्रेता द्वारा सुरक्षा दीवार के अभाव में ट्रांसफार्मर के पास ही सब्जी का ठेला भी लगाया जाता है। इसी प्रकार बेगूं नगर के नौशालिया मोहल्ला में तुलसी ऑयल मिल के पास और नगरपालिका पार्क की दीवार के पास खुले ट्रांसफार्मर हर समय हादसे को निमंत्रण देते है, जो किसी भी समय आमजन के लिए बहुत घातक साबित होंगे। सूत्रों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा उक्त कार्यों के संबंध में ठेका प्रणाली के तहत कार्य करवाया जाता है, लेकिन बेगूं नगर के उक्त प्रमुख स्थानों पर बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है। बताया गया कि सुरक्षा दीवार के अभाव में पुराने बस स्टैंड के आस पड़ोस में रहने वाले निवासियों द्वारा घरों का कचरा भी इसी ट्रांसफार्मर के समीप फैंका जाता है, जिनमें आवारा मवेशी भी मुंह मारते फिरते रहते है, जो कभी भी बड़े हादसों को निमंत्रण दे सकते है।