views

सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी। नाबार्ड जिला चित्तौड़गढ़ के जिला विकास प्रबंधक (डी.डी.एम.) महेंद्र सिंह डूडी के एजीएम पद पर पदोन्नत होने और कृषि विज्ञान केंद्र, चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतनलाल सोलंकी के प्रोफेसर पद पर पदोन्नत होने पर नाबार्ड परियोजना बड़ीसादड़ी के किसानों और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नाबार्ड परियोजना के जिला समन्वयक महेश पंवार और ग्राम पायरी, खाखरिया खेड़ी, मुंजवा, डीकरणीयाखेड़ी, मातामगरी, लालपुरा के किसानों ने माला और साफा पहनाकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया। साथ ही, पदोन्नति पर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कृषि विज्ञान केंद्र की महिला प्रशिक्षण प्रभारी दीपा इंदोरिया का भी कार्यक्रम में तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान पायरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भेरूसिंह मीणा, लालसिंह मीणा, नानुसिंह मीणा, और केशर सिंह समेत कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।