2499
views
views

सीधा सवाल। कपासन। बिजली के ट्रांसफॉर्मर से तेल और तांबे की वायरिंग चोरी करने वाला गिरोह पिछले डेढ़ महीने से सक्रिय है। फतेहपुरा गांव में बुधवार रात को चोरों ने 60 केवीए का ट्रांसफॉर्मर तोड़कर उसका तेल और तांबे की वायरिंग चुरा ली। इस चोरी से गांव के 30 घरों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई।बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनीष कांवत केने बताया कि पिछले 45 दिनों में क्षेत्र में 12 ट्रांसफॉर्मर से चोरी की वारदातें हुई हैं। चोर रात के अंधेरे में ट्रांसफॉर्मर को पोल से उतारकर तोड़ते हैं और उसमें से तेल ओर तांबे की वायरिंग निकालकर ले जाते हैं। विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, 7 जनवरी को बारिया खेड़ा, 2 जनवरी को हीराजी का खेड़ा, 31 दिसंबर को जीवा का खेड़ा, 30 दिसंबर को कपासन के पास दो ट्रांसफॉर्मर, 25-26 दिसंबर को मांगरी ताराखेड़ी में, 17 दिसंबर को उचनार और कोलपुरा, 10 दिसंबर को गोराजी का निंबाहेड़ा तथा 4 दिसंबर को रंडियारडी गांव में चोरी की वारदातें हुईं।फतेहपुरा निवासी मुकेश जाट ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो ट्रांसफॉर्मर टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना तुरंत लाइनमैन को दी गई। बिजली विभाग इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगा।