14910
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामलें में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि 3 मार्च 2023 को एक एसयूवी कार से डेढ़ क्विंटल से अधिक डोडा-चूरा परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में गोपाल फरार हो गया था। मामले की जांच का जिम्मा थाना छोटीसादड़ी को सौंपा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रठांजना थाना क्षेत्र निवासी गोपाल पुत्र कचरूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान बदल रहा था।