5544
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। भाटखेड़ी ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सरपंच दीपशिखा मीणा और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी शिवनारायण तंबोली पंचायत कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव अक्सर पंचायत बैठकों के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ग्रामीणों ने नरेगा कार्यों में फर्जी उपस्थिति और घोटाले के भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सचिव ने सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाया।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
इनका कहना है
विगत 1 वर्ष से में ग्राम पंचायत का कार्य देख रहा हूं करीब 50 लाख के विकास कार्य भी करवाए गए हैं। ग्राम पंचायत के अन्य सभी योजनाओं के विकास कार्य सुचारू रूप से चलाए जा रहे हैं। सरपंच के निजी हित के चलते मेरे विरुद्ध झूठी शिकायते की जा रही है।
शिवनारायण तंबोली, सचिव