1197
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिंक नगर में इंटर जिंक क्रिकेट टी 20 रात्रिकालीन चैंपियनशिप में पहला सेमीफइनल मैच शुक्रवार सांय चंदेरिया एवं देबारी के बीच खेला गया जिसमे चंदेरिया की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। देबारी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित बीस ओवर मे 108 रन बनाये जवाब में चंदेरिया की टीम ने 13 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया. मेन ऑफ़ द मैच सौरभ जैन ने 35 रन बनाये.अभिषेक त्रिपाठी ने 34 रन बनाए।
मैच मे खिलाडी अधिकारी जिंक के डिप्टी सीईओ(स्मेल्टर) लोकेशन हेड मानस त्यागी, पायरो हेड कमेटी चेयरमैन पुष्पेंद्र मीणा, इद्रजीत सिंह भाटी, प्रमोद ओझा, तरुण सोबेला, राज खन्ना सहित पूरी चंदेरिया टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा से चंदेरिया के लोकेशन एचआर हेड अनूप कुमार,यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी, दिलीपसिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या मे जिंक के अधिकारी कर्मचारिओ ने मैच का आनंद लिया. आयोजन कमेटी के जीएनएस चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार सांय खेला जायेगा।