चित्तौड़गढ़ - ऋण वितरण एवं वसूली में प्रदेश में टाॅप रहने पर चित्ताैड़ भूमि विकास बैंक काे मिला सम्मान
2352
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ऋण वितरण एवं वसूली में प्रदेश में टाॅप रहने पर चित्ताैड़गढ़ भूमि विकास बैंक काे सम्मान मिला। यह सम्मान राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की राज्य स्तरीय 60वीं वार्षिक साधारण सभा में चित्ताैड़गढ़ भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्रीलाल जाट सिंहपुर काे अतिरिक्त रजिस्ट्रार सुबिता शर्मा, राजस्थान राज्य भूमि विकास के एमडी जितेंद्र ने प्रदान किया। सम्मान मिलने के बाद चेयरमैन जाट ने बताया कि किसानाें के ऋण वितरण एवं वसूली के लक्ष्य में 100 प्रतिशत उपलब्धता हासिल करने पर सम्मान दिया गया हैं। यह चित्ताैड़ भूमि विकास बैंक के सभी मेंबर्स एवं अधिकारियाें की मेहनत का परिणाम हैं। उन्हाेंने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा एवं सहकारिता मंत्री गाैतम दक के नेतृत्व में जल्द ही अामूलचूल परिवर्तन के साथ नवाचार किए जाएंगे। इससे अधिक से अधिक किसानाें काे लाभ मिलेगा। अभी चित्ताैड़ का भूमि विकास बैंक प्रदेश में प्रथम अाया है, अब देश में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने की अाैर अग्रसर हैं। चेयरमैन जाट ने यह भी बताया कि शीघ्र ही चित्ताैड़ भूमि विकास बैंक के सभी 6033 सभी काे एक कराेड़ से अधिक डीवीडीएंड फंड से लाभांश वितरण किया जाएगा।