views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर पुरातत्व विभाग और पुलिस पर्यटकों की सुविधा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसी तरह की बानगी रविवार को भी देखने को मिली है। यहां जौहर स्थल के पास एक परिवार पर्स भूल गया था। इसमें नकदी के अलावा कार्ड और दस्तावेज भी थे। दुर्ग चौकी प्रभारी एएसआई पवन दहिया ने दुर्ग के विभिन्न स्थलों पर घूम कर पर्यटकों को उनका बैग सुरक्षित लौटाया है। पुलिस और स्थानीय लोगों की ईमानदार छवि की जयपुर से आए पर्यटकों ने प्रशंसा की है।
जानकारी के अनुसार पर्यटक जयपुर निवासी सुरक्षा चतुर्वेदी परिवार के साथ चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के लिए आई थी। इन्होंने रेलवे स्टेशन से ऑटो किराए पर लिया और दुर्ग भ्रमण करने लगे। इस दौरान जौहर स्थल के पास इन्होंने एक स्थान पर पर्स रख दिया और फोटो खींचने और दुर्ग भ्रमण में मशगूल हो गए। बाद में यह पर्स यहीं भूल कर आगे निकल गए। स्थानीय निवासियों ने यह पर्स पुलिस चौकी दुर्ग के एएसआई पवन दहिया तक पहुंचाया। एएसआई दहिया ने पर्स की जांच की तो उसमें कार्ड, करीब 3500 रुपए की नकदी आदि थे। इस पर एएसआई पर्स लेकर दुर्ग के विभिन्न स्थलों पर तलाश में जुट गए। करीब सवा घंटे तलाशी के बाद एएसआई ने निजी सिक्यूरिटी गार्ड से ऐसे पर्यटकों के बारे में पूछा, जो पर्स ढूंढ रहे हों। तभी एक ऑटो में आए पर्यटक भी पर्स के बारे में पूछते दिखे। इस पर एएसआई पवन दहिया ने पर्यटकों से बात की, जिन्होंने इसे अपना बताया। साथ ही पर्स में रखी सामग्री और आईडी भी दिखाई। इसके बाद एएसआई ने पर्यटकों को पर्स लौटा दिया। इससे पर्यटक चित्तौड़गढ़ पुलिस और एएसआई पवन दहिया से काफी प्रभावित हुवे और धन्यवाद दिया।