1638
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में आइक्यूएसी एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में साइबर क्राइम अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन जिला पुलिस प्रशासन चित्तौड़गढ़ के सहयोग से किया गया। प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जिसे लेकर साइबर हरासमेंट, महिलाओं और बच्चों के साइबर एब्यूज से निपटने और रोकथाम के लिए राज्यव्यापी साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है। महिला कांस्टेबल कालिका पेट्रोलिंग यूनिट सदस्य गायत्री शर्मा वह बीना शर्मा ने छात्राओं को साइबर अपराध से रोकथाम के लिए आवश्यक सुझाव और उनसे बचने के लिए रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने कहा कि डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी में जीवन को सहज और जुड़े रहने का माध्यम बनाया है लेकिन इसके साथ ही साइबर क्राइम बुलिंग और हरासमेंट जैसी चुनौतियां भी बड़ी है। भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बड़ी है लेकिन इस वृद्धि के साथ ही साइबर जागरूकता और साइबर सुरक्षा के उपाय में कमी देखी गई है इन सभी खतरों से निपटने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सी. एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर बाई मीणा, श्याम सुंदर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर व डॉ. प्रीतेश राणा आदि उपस्थित रहे।