views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में चार्टर्ड अकाउंटेंट हर्षिल कोठारी और पूर्व छात्र पटवारी अंकित मोची रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी मथुरा लाल धाकड़, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा और बजरंग दल के विजय माली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक कांति लाल दक ने की। अतिथियों का स्वागत प्रबंध समिति के पदाधिकारियों यशराज जणवा, प्रदीप वैष्णव, और कैलाश उपाध्याय ने किया। सभी का परिचय संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव ने कराया।
छात्र-छात्राओं ने परेड संचलन, घोष प्रदर्शन, शारीरिक व्यायाम, पीटी प्रदर्शन, गोपुरम, साहसिक कार्यक्रम और योगासन जैसे विभिन्न शारीरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा, देशभक्ति गीत, कविता, एकल और समूह नृत्य के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त भारत पर आधारित नाटक ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा ऋतु व्यास, बसंती महात्मा और यशवंत मोहिल ने तैयार की। संचालन पवन कुमार गांछा ने किया।