views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के नीमच रोड स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के बाहर खड़ी एक फोरविलर वाहन चोरी हो गई। प्रार्थी योगेश कुमार पुत्र सुखलाल जोशी ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। योगेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उनका वाहन टवेरा 25 जनवरी को स्वामी विवेकानंद पार्क के पास स्थित लालाजी की बगीची के पीछे चालक अनोखीलाल तेली द्वारा खड़ा किया गया था। 26 जनवरी को सुबह करीब 6 बजे जब चालक गाड़ी लेने पहुंचा, तो वाहन वहां नहीं था। चालक ने आसपास के क्षेत्र में गाड़ी की तलाश की, लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चला। चोरी का शक होने पर चालक ने प्रार्थी को सूचना दी और दोनों ने मिलकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम भी था, लेकिन वह भी बंद था। योगेश कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।