views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर पीएमश्री गुलाबचन्द मेवाड़ी राउमावि में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। विद्यालय में चिकित्सकीय टीम द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय गर्ग के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम एवं शिविर में संस्था प्रधान प्रभुनारायण मीणा द्वारा मेडिकल टीम का स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ विजय गर्ग द्वारा टीम के कार्य एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय परिवार को चिकित्सकीय परामर्श के संबंध में स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न बीमारियों से बचाव एवं संक्रमण से संबंधित परामर्श दिया गया। सीताराम मेनारिया द्वारा शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम एवं शिविर काउण्टर व्यवस्था एवं गतिविधियों के बारे में शिविर प्रभारी सोहनलाल जाट द्वारा विधिवत् मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत करवाया गया। शिविर का प्रारंभ प्रातः 10 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें कक्षावार विद्यार्थियों का मेडिकल टीम के सदस्यों डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. कैलाश चारण, डॉ. वर्तिका चौधरी नर्सिग ऑफिसर प्रदीप पाटीदार, कैलाश दरोगा, दिनेश जाटव, शशिकला डामोर एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने स्वास्थ्य जॉच की एवं विद्यार्थियों को परामर्श दिया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ का सहयोग पंजीयन में संजय जैन, प्रहलाद जणवा, घनश्याम शर्मा, मो. रिजवान ललतेश आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सीताराम मेनारिया ने किया। विद्यालय प्राचार्य प्रभुनारायण मीणा एवं घनश्याम शर्मा ने मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।