views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के पीथलवडी कला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिक उत्सव और भामाशाह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओसवाल ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रधान रमेश गोवावत, जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा, पूर्वी मंडल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, सुंदर दास बैरागी रहे। एसएमसी अध्यक्ष असलम शेख व ग्रामीण जनों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में 21 भामाशाहों और प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्णावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। आपको कभी भी कठिनाईयों से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि ये ही आपके जीवन का अनुभव और शक्ति बनती हैं। कृष्णावत ने विद्यालय में इंटरलाकिंग कार्य करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य विकास ओसवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजदीप दाधीच ने किया।