views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के रेगर मोहल्ला स्थित प्रसिद्ध श्री अन्नपूर्णा माताजी मंदिर में सोमवार को भक्तों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मां अन्नपूर्णा को श्रद्धा से सोने के आभूषण भेंट किए। इन आभूषणों से तीन देवियों का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी शोभालाल रेगर ने बताया कि श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूरी होने पर माता अन्नपूर्णा को तीन सोने के टीके, तीन नाक के काटे और तीन जोड़ी बिछिया समर्पित की। भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना करते हुए सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। मंदिर में माता अन्नपूर्णा के साथ माँ कालिका और नारसिंह माताजी भी विराजित हैं। तीनों देवियों को सोने के आभूषण पहनाकर उनका भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर हेमंत सोनी, देवकरण सोनी, महेश सोनी, दीपक सोनी, महेंद्र सोनी, भूपेंद्र सोनी, प्रवीण सोनी, प्रितेश सोनी, कार्तिक सोनी, कौशल्या देवी, दया देवी, मंगला देवी, ललिता देवी, स्नेहलता, सोनू, दीपिका, मेघा सोनी, पुजारी समरथ मल रेगर,पुजारी शोभालाल रेगर, भोरु राम, रतन लाल, प्रेमचंद, सीताराम, भोरीराम और लोकेश रेगर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।