चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - आलोक स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को स्कूटी, टैबलेट और ट्रॉली बैग किए वितरित
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा नगर के आलोक स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया और परेड को सलामी दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ अध्यापक मनीष शर्मा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक जी नवलखा पूर्व विधायक का स्वागत संस्था के डायरेक्टर व प्रिंसिपल श्रीमती मौसम तिवारी द्वारा उपरना व शॉल ओढ़ाकर किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, देवकरण सोमानी का स्वागत वाइस प्रिंसिपल सुरेंद्र वैष्णव, हेडमास्टर विवेक सोलंकी ने किया। छोटे बच्चों द्वारा पीटी परेड का आयोजन पीटीआई सुनील जाट के निर्देशन में किया गया। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवलखा द्वारा गत वर्ष क्लास 12th साइंस वर्ग में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान (96%) प्राप्त करने वाली छात्रा अरवा बोहरा को स्कूटी दी गई। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों इस्माइल बोहरा ,दूर्वा भट्ट, दुर्गेश शारदा को टेबलेट वितरित किए गए साइंस, कॉमर्स और एग्रीकल्चर विषय में अपने माध्यम के क्लास टॉपर जया धाकड़, निकिता मंगरौरा, प्रिंस सोनी, काकुल मराठा, दिव्यांश जैन को ट्रॉली बैग वितरित किए गए। साथ ही महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा-23 में कक्षा 8th वर्ग में जिले में प्रथम हेमाक्षी ओदीच्य और कक्षा 9-12 वर्ग में जिले में दूसरे स्थान पर रही छात्रा मोनिका जाट को प्रतीक चिन्ह वितरित किए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिनकी अभिभावकों व अतिथियों द्वारा सराहना की गई। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक उमेश धुत, गौरव पालीवाल, छात्रा पूर्वा कुंवर,आयुषी सुखवाल व तनिष्का पोरवाल द्वारा किया गया।
