views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। रॉबिन स्कूल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा निंबाहेड़ा एवं क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं और 10वीं के 65 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कक्षा 10वीं में लक्की मेव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। द्वितीय स्थान पर निकिता शर्मा और तृतीय स्थान पर कृष्णा राव रहे। वहीं, कक्षा 9वीं में आरती किर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, युवराज नागदा द्वितीय स्थान पर रहे और तृतीय स्थान पर कृष्णा कुमावत ने अपनी जगह बनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह शेखावत, सहायक प्रबंधक रामधन मीणा और स्कूल प्रिंसिपल दीपक जैन ने की। प्रतियोगिता के बाद सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक दीपक जैन सहित शिक्षक भी उपस्थित थे।
