1218
views
views

सीधा सवाल। कपासन। पटवार संघ का आंदोलन मंगलवार को सोलह वें दिन भी जारी रहा। संघ ने तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्ज़ा को मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी।पटवार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विकास गौड़ ने बताया कि प्रदेशभर में पटवारी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल न होने से पटवारियों में रोष व्याप्त है।संघ ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर पा फरवरी को जयपुर में विशाल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान भागीरथ मेघवाल, पंकज कुमार भर्रा, जिला संगठन मंत्री निधि जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।