2163
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन ने मंगलवार को विधायक श्रीचंद कृपलानी को अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन ने राज्य सरकार से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सीएचओ के नियमितीकरण और वेतनमान में सुधार की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में करीब 7 हजार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत हैं। ये अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संगठन ने केंद्र सरकार के सुझाव और अन्य राज्यों में लागू व्यवस्था का हवाला देते हुए सीएचओ को एमएलएचपी कैडर के तहत शामिल कर 4800 ग्रेड पे पर नियमितीकरण की मांग की। इस मांग को लेकर विधायक कृपलानी से विधानसभा में प्रश्न उठाने का अनुरोध भी किया गया। विधायक श्रीचंद कृपलानी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संगठन को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान निंबाहेड़ा और छोटीसादड़ी ब्लॉक के कई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।