4536
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले भर में अवैध अतिक्रमियों का बोलबाला सिर चढ़ कर बोल रहा है। अतिक्रमणकारी कोई भी स्थान देखकर कब्जा जमा लेते है। ऐसा ही एक मामला समीपवर्ती खेरी गांव में देखने को मिला है। यहां उप स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर ही अतिक्रमियों ने पक्के निर्माण कर लिये। गांव की आम सभा में यह मुद्दा उठा। इस पर प्रशिक्षु उपखंड अधिकारी सौरभ, तहसीलदार राहुल धाकड़, गिरदावर सत्यनाराण और थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में बनाए गए पर्चे मौके में बताया कि आराजी संख्या 676/124 की 0.16 हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी ग्रामीणों ने शिकायत की थी। मौके पर पहुंचने के बाद जमीन की नाप की गई और निशान करवा कर उप स्वास्थ्य केन्द्र की सीमा पर टीनशेड निर्माण और कब्जों को जेसीबी चला कर ध्वस्त कर दिया। साथ ही उपस्वास्थ्य केन्द्र के प्रतिनिधियों को कब्जा सौंपा गया।