4242
views
views

सीधा सवाल। राशमी। राशमी थाना पुलिस ने एनडीपीएस के प्रकरण में 2 वर्ष से फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की धरपकड़ अभियान के तहत सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला चित्तौड़गढ के निर्देशन व प्रभू लाल कुमावत वृत्ताधिकारी, वृत्त गंगरार के सुपरविजन में थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल के द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा तकनीकि व मनोवैज्ञानिक रूप से मुखबिरी व आसुचना संकलन कर थाना राशमी के एनडीपीएस के प्रकरण में 2 साल से फरार वांछित आरोपी रतन लाल पिता मिठ्ठु लाल जाति लौहार उम्र 30 साल निवासी तुर्किया कला पुलिस थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ को डिटेन कर थाने पर लेकर आये। जिसे गिरफ्तार किया गया। अग्रीम अनुसंधान जारी है।