1533
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में खेल समिति व सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार के आदेशानुसार सांस्कृतिक व खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. कूकड़ा ने सभी छात्राओं को आयोजित खेलों में बढ़चढकर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। IQAC समन्वयक डॉ सी एल महावर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। खेल समिति प्रभारी रिंकी गुप्ता ने बताया कि आज छात्राओं के मध्य खो खो व चाइनीज़ चेकर्स खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया एवं कल विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए जायेंगे। समिति सदस्य शंकर मीना ने बताया कि चाइनीज़ चेकर्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः ज्योति यादव, परवीन साहिबा व हर्षिता सोनी रही तथा खो खो में अग्नि दल व मीरा दल के बीच में बहुत ही रोचक मुकाबला हुआ जिसमे अग्नि दल विजेता व मीरा दल उपविजेता रही। खेलों में छात्राओ ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टाफ में, डॉ लोकेश जसोरिया, डॉ. अंजु चौहान, जयश्री कुदाल, डॉ प्रीतेश राणा एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ में जगदीश नाई, यशोदा बाई, प्रभुलाल गुर्जर, शांतिलाल, अमित, आकाश, गोपाल उपस्थित रहे। समिति सदस्य श्याम सुंदर पारीक ने बेहतरीन कमेंट्री से कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी, वही डॉ. जसप्रीत कौर ने सभी का आभार जताया।