2079
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वर्तमान समय में एक बड़ा वर्ग त्वचा संबंधी रोगों से परेशान है खासकर युवा वर्ग जो बाल और चेहरे संबंधी सौंदर्य को लेकर नए-नए प्रयोग उपचार आजमाते हैं। जिससे फायदे के स्थान पर नुकसान भी होता है ऐसे में स्वस्थ त्वचा स्वस्थ शरीर स्वस्थ देश का संदेश लेकर जागरूकता साइकिल रैली आज चित्तौड़गढ़ पहुंची। पिछले 25 वर्षों से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र पटवर्धन के नेतृत्व में देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार निकाली जा रही यह रैली चित्तौड़गढ़ पहुंची तो श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्र और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राकेश करसोलिया के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रैली का स्वागत किया। त्वचा संबंधी रोगों और उनके सही उपचार को लेकर जागृति फैलाने के उद्देश्य से उदयपुर से 30 जनवरी गुरुवार को शुरू हुई है रैली 5 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी। शुक्रवार को साइकिल रैली निकाल रहे है सदस्य चित्तौड़गढ़ में भ्रमण कर लोगों को त्वचा संबंधी रोग और उनके उपचार के संदर्भ में जागृत करेंगे इससे पूर्व श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश वैष्णव के नेतृत्व में टीम का स्वागत किया जाएगा। त्वचा रोगों के सही उपचार और पहचान का संदेश देने के उद्देश्य से यह साइकिल यात्री लगभग 580 किलोमीटर की यात्रा करते हुए जयपुर पहुंचेंगे।
इसलिए निकाली जा रही साइकिल रैली
साइकिल यात्रा के संयोजक और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र पटवर्धन ने बताया कि वर्तमान समय में चर्म रोगों को लेकर लोग सही उपचार नहीं लेते हैं जिससे त्वचा के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी नुकसान होता है ऐसे में स्वस्थ त्वचा स्वस्थ शरीर स्वस्थ देश का संदेश लेकर वह और उनके 12 साथी विगत 25 वर्षों से यह साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। जो पूर्व में भारत के अलग-अलग हिस्सों में निकाली गई है इस बार यह यात्रा उदयपुर से जयपुर तक निकल जा रही है। उन्होंने बातचीत में यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग चर्म रोग विशेषज्ञ बनकर लोगों का उपचार कर रहे हैं लेकिन वह विशेषज्ञ नहीं होने से कई बार गलत उपचार या हानिकारक दवाइयां को दे देते हैं जिससे नुकसान होता है ऐसे में लोगों को जागरुक कर पंजीकृत चिकित्सा पद्धति से उपचार कराने के संदेश को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं जिससे लोग नीम हकीमो के चक्कर में नहीं पड़े और त्वचा संबंधी रोगों का बेहतर उपचार सही तरीके से ले सके।
पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में निकल चुके हैं यात्रा
इससे पहले डॉक्टर पटवर्धन और उनके साथ ही 9 यात्राएं आयोजित कर चुके हैं दिन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फंगल पर दंगल, फेयरनेस क्रीम से सावधान, स्वस्थ शरीर स्वस्थ त्वचा बाल श्रम का नाश ,सुरक्षित मातृत्व ,स्वच्छ भारत अभियान, केस प्रत्यारोपण, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भारत के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा निकालने के साथ ही अन्य कई यात्राओं का आयोजन उनके द्वारा किया गया है जिससे समाज में जागरूकता हो और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें।
उम्र नहीं बाधा समाज को जागरूक करना जरूरी
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र पटवर्धन द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा में जहां दो चिकित्सक शामिल हैं जिनमें एक महिला चिकित्सक इस साइकिल यात्रा में चल रही है उसी के साथ 72 वर्ष के व्यक्ति भूषण आप्टे भी शामिल है। टीम के सदस्यों के बारे में जानकारी देते हुए टीम की महिला सदस्य स्वप्नाली गुप्ते ने बताया कि यात्रा के संयोजक डॉ नरेंद्र पटवर्धन और और डॉ हरिंदर कौर गिल दोनों चिकित्सक है इस के अतिरिक्त अन्य सविता भटेवर भूषण आप्टे नंदकुमार भटेवर नितिन दामले विश्वनाथ गोखले अतुल सी गोपाल अनिल जमतानी और नितिन ढावले चिकित्सक नहीं है लेकिन डॉक्टर नरेंद्र पटवर्धन की प्रेरणा से इस जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।
मेडिकल कॉलेज के बाहर किया भव्य स्वागत
साइकिल टीम के सदस्यों का चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंचने पर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्र और फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राकेश करसोलिया के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्थानीय स्तर पर संयोजन देख रहे हैं डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह टीम सदस्यों का श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात टीम के सदस्य चित्तौड़गढ़ में भ्रमण कर अलग-अलग स्थान पर जागरूकता संदेश और पंपलेट वितरण का कार्य करेंगे।
उदयपुर से वाया रणथंबोर पहुंचेंगे जयपुर
साइकिल यात्रा दल के सदस्य जो 30 जनवरी को उदयपुर से रवाना हुए हैं वह चित्तौड़गढ़ होते हुए बूंदी रणथंबोर और उसके बाद जयपुर पहुंचेंगे। इन पांच दिनों में जागरूकता संदेश देने के साथ लगभग 580 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे। जयपुर पहुंचकर यह यात्रा संपूर्ण होगी।
