1533
views
views
जिला परिषद वार्ड नं 22 के उपचुनाव के तहत हुई बैठक

सीधा सवाल। बेगूं। चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के वार्ड नं 22 में होने वाले उपचुनाव के तहत गुरुवार को उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने तहसीलदार बेगूं, विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं एवं संबंधित 14 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेकर उपचुनाव में विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के वार्ड नं 22 में होने वाले उपचुनाव को लेकर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार बेगूं, विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं एवं संबंधित 14 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही मतदान दलों की आवास, भोजन एवं पेयजल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के छाया-पानी की आवश्यकतानुसार व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।