views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, खासकर बाजारों, बस स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर। अतिक्रमण की समस्या को लेकर पूर्व में कई समाचार प्रकाशित हो चुके हैं, जिसके आधार पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली और स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने ठोस कदम उठाने का फैसला लिया है। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, नायब तहसीलदार दिव्यकेश परमार, पालिका के सहायक अभियंता कैलाश देवल, ट्रैफिक इंचार्ज राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। शहर में बस स्टेशन, मोती बाजार, नया बाजार, चंदन चौक, नूर महल रोड, स्टेशन रोड, पंचोली चौराहा, चितौड़ी दरवाजा, जेके रोड और अन्य प्रमुख बाजारों में अवैध ठेले, सड़क किनारे खाद्य पदार्थों की सामग्री और होर्डिंग बोर्डों के कारण सड़कें अतिक्रमित हो रही हैं। इन अवैध अतिक्रमणों से न सिर्फ पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है, बल्कि वाहनों के लिए भी मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इन स्थानों पर व्यवसायियों को चेतावनी दी है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर से अतिक्रमण हटाएं और सड़क पर कोई अवैध सामग्री न रखें। नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।