1386
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर के रा. बा. उ. मा. विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं और भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति चैयरमेन तेजमल बोहरा के मुख्य अतिथ्य, नगर मंडल अध्यक्ष विदुषी बिल्लू की अध्यक्षता में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कालूराम मीणा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी, जिसे अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में शिक्षा, खेलकूद और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें कक्षा 12 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली पार्वती धाकड़ और कक्षा 10 में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रहा वैष्णव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उषा उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद अंतिमा गुर्जी, पूर्व पार्षद मनीषा भट्ट, उप प्रधानाचार्या बसंती सेन, शारीरिक शिक्षिका चंचल विश्नोई, रघु त्रिपाठी सहित विद्यालय स्टॉफ और छात्राएं उपस्थित थी।