3150
views
views
क्रिकेट में वरणी विजेता तथा भिंडर उपविजेता

सीधा सवाल। डूंगला। मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद स्पोर्ट्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को डूंगला रोड स्थित मंगलवाड़ तालाब के क्रिकेट खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ। एलवा माताजी चौखला के सचिव रतनलाल लोहार कालीमगरी एवं खेल संयोजक गोविंद लोहार मंगलवाड़ ने बताया कि समापन समारोह की अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लोहार बिनोता ने की ।मुख्य अतिथि सोलह चौखला नवयुवक मंडल के अध्यक्ष किशनलाल लोहार रामा रहे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रवादी कवि दर्शन लोहाश्र मध्यप्रदेश सोलह चौखला के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल लोहार बोयणा,ऊपरला गिर्वा के चौखला अध्यक्ष मोतीलाल लोहार भंवरलाल लोहार वल्लभनगर,अम्बाला लोहार पूर्व अध्यक्ष मेनार लक्ष्मी लाल लोसिंग प्रभुलाल गोगुंदा ओमप्रकाश सोहनलाल सांगवा पूरणमल पुष्करणा सरपंच पीराणा कालुलाल लोहार जरखाना रहे। चौखला के कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र पीराना एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र पालोद ने बताया कि आगंतुक अतिथियों का स्वागत चौखला के समाजजनों द्वारा मेवाड़ी परम्परा से किया। राष्ट्रवादी कवि दर्शन लोहार ने भारतीय सभ्यता संस्कृति एवं देशप्रेम देशभक्ति वीर और वीरांगनाओं को लेकर वीर रस की कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनोरंजन किया । मुख्य निर्णायक एलीराम लोहार करसाना एवं सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिवस वरणी वर्सेज पिराना के बीच क्रिकेट का सेमीफाइनल हुआ जिसमें वरणी विजेता रही। क्रिकेट का फाइनल मैच भिंडर वर्सेज वरणी के बीच बहुत ही रोमांचक हुआ जिसमें वरणी विजेता तथा उपविजेता भिंडर टीम रही। वॉलीबॉल में चिकारडा़ सीनियर विजेता तथा सरवानिया उपविजेता रही। उमेश कुमार निकुंभ एवं बालकिशन पालोद ने बताया कि खेलकूद के अलावा सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निबंध में चंदा लोहार छापरी प्रमिला लोहार बिनोता नेहा मंगलवाड़ चौराहा सुमित्रा मंगलवाड़ कविता प्रतियोगिता में पीयूष लोहार ईडरा शौर्य लोहार पालोद हिमांशु नृत्य में निशा खुशी पायल ग्रुप खुशबू जतिन ग्रुप तमन्ना महिमा नेहा परी निधि साक्षी मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी पायल पूजा लोहार रंगोली प्रतियोगिता में पायल सरोज मधु क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। गिरिराज गिरिजा शंकर एवं अंबालाल लोहार ने बताया कि स्पोर्ट्स में बालक बालिका एवं महिला पुरुष की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें महिला कुर्सी रेस में प्रमिला कलाबाई मंगलवाड़ तथा पुरुष वर्ग में सुरेश लोहार झाड़सादडी़ अंबालाल लोहार मंगलवाड़ बालक वर्ग में कुर्सी रेस में प्रिंस लोहार निखिल लोहार मंगलवाड़ बालिका वर्ग में सुमिरन लोहार ईडरा डिंपल लोहार पालोद 100 मी महिला रेस में जसोदा लोहार मंगलवाड़ कविता लोहार भोपालपुरा पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रोशन लाल लोहार वरणी कपिल लोहार पीराणा 100 मी बालिका वर्ग में सोनाक्षी मंगलवाड़ माही गोपालपुरा कृष्णा लोहार कलवल 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में दीपक लोहार पिराणा अनिल लोहार जरखाना क्रमशः प्रथम द्वितीय रहे। समस्त विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर मंच द्वारा सम्मानित किया गया। खेलकूद में विशेष बात यह रही की भींडर टीम के क्रिकेट खिलाड़ी दुर्गेश लोहार बांसडा़ ने पूरे मैचों के दौरान टोटल 29 छक्के लगाएं। क्रिकेट समस्त खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक बना रहा। क्रिकेट की समस्त खेल पारियों में मिलाकर खिलाड़ियों द्वारा 65 छक्के लगाए गए उन खिलाड़ियों को चौखले द्वारा प्रत्येक छक्के पर सौ सौ रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। समापन समारोह में चॉकलेट के 125 गांव के हजारों की तादाद में समाजनन मातृशक्ति बालक बालिकाएं तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे। समापन समारोह में लक्ष्मी लाल चिकारडा़ शंकर लाल जगदीशचंद्र फलोदडा़ मांगीलाल मदनलाल कानोड़ जगदीश चंद्र भिंडर ओमप्रकाश हींता बगदी राम गिरिराज डूंगला मांगीलाल फलौदडा़ बंसीलाल उमेश निकुंभ कैलाश चंद्र उठेलियाखेडा़ मोहनलाल छापरी रामेश्वर लाल मिट्ठू लाल कालू लाल पिराना जमनालाल लुणदा अंबालाल नरेश ईडरा मिट्ठू लाल लालचंद अंबालाल हीरालाल लक्ष्मीलाल रमेश चंद्र नक्षत्र मल दल्लीचंद मोहनलाल मंगलवाड़ गिरधारीलाल मांगीलाल बोहेडा़,मुकेश बड़ीसादड़ी फतहलाल भेरुलाल खेताखेडा़ पूरणमल सरवानिया एवं एलवा माता चौखला वरिष्ठ एवं नवयुवक मंडल कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गण तथा मेजबान गांव मंगलवाड़ सभी का अतुलनीय सहयोग रहा है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशन लाल रामा ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल का महत्व बताते हुएं कहा कि शरीर के लिए जिस प्रकार भोजन की हत्या आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेल की भी आवश्यकता है अतः खेल व्यक्ति को संस्कारित बनाते हैं तथा ताजगी स्फूर्ति प्रदान करते हैं । खेल बंधुत्व की भावना सीखते है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए चौखला अध्यक्ष डॉ हीरालाल लोहार बिनोता ने स्वागत करते हुए कहा कि विश्व में अगर खिलाड़ी के नाम से जाना जाए तो धार्मिक दृष्टि से हनुमान जी है। भारतीय संस्कृति के अनुसार खेल जगत के रूप में शक्ति और गति की पहचान हनुमान जी तथा देवी के रूप में दुर्गा को माना गया है। तथा ग्रीक पौराणिक दृष्टि से संरक्षक के रुप में जीउस को खेल जगत का देवता माना है। अर्थात खेलों से शारीरिक मानसिक बौद्धिक तथा व्यक्तिगत विकास होता है। सभी आगंतुक मेहमानों खेल प्रेमियों मातृशक्ति तथा प्रतिभागियों का चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लोहार ने स्वागत उद्बोधन प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र पालोद तथा खेल संयोजक गोविंद लोहार मंगलवाड़ उमेश लोहार निकुंभ ने किया। आभार चौखला सचिव रतनलाल लोहार एवं कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र पिराणा म
ने जताया। तीन दिवसीय खेलकूद क्रिकेट , वालीबॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका श्याम सिंह चौहान चौहान सुरेश चंद्र शर्मा एलीराम लोहार गंगा राम जणवा किशन लाल शर्मा रवि गंवारिया धर्मेंद्र त्रिपाठी महिपाल सिंह कुशल शर्मा सुरेश चंद्र लोहार रमेश चंद्र लोहार सहित निर्णायक की रही। कोमेंट्री करने वाले राजसमंद के लक्ष गोस्वामी ने अपने निराले अंदाज में सभी खेल प्रेमियों को हंसाते हुए कोमेंट्री की।