views

सीधा सवाल। भूपालसागर। नगर पालिका के वार्ड सीमांकन के दौरान पुराने वार्ड नंबर 2 में शामिल एक मजरा, जिसे अब दो भागों में विभाजित कर दिया गया है, उसके निवासियों ने इस कदम को अन्यायपूर्ण बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। छोटे-छोटे गांवों में रहने वाले निवासियों का आरोप है कि नए सीमांकन से उनके मतदान अधिकार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
पुरबिया खेड़ा का निवासियों का कहना है कि इस वार्ड विभाजन से शिक्षा और जानकारी की कमी वाले मतदाताओं को मतदान में दिक्कत होगी। निवासियों का मानना है कि यदि पुरबिया खेड़ा को एक ही वार्ड में रखा जाए और नजदीकी गांव गाडरीयावास के साथ जोड़ा जाए, तो मतदान में आसानी होगी और चुनाव में जनप्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा। साथ ही, मजरा कालबेलिया बस्ती के निवासियों का भी यह तर्क है कि उन्हें भी कालबेलिया बस्ती और बनिया खेड़ी के साथ मिलाकर एकीकृत वार्ड में शामिल किया जाए, जिससे उनके मतदान के अधिकार सुरक्षित रहें। इस संदर्भ में एक ज्ञापन के माध्यम से उपखंड अधिकारी को अपील की गई है, जिसमें शंकर लाल, नारायण लाल, मोहन लाल, नानालाल, भगवान लाल, ओंकार लाल, हीरालाल, प्रकाश चंद्र, भेरूलाल, गोपाल, उदय प्रकाश, जगदीश भेरू, सोहन किशन लाल, मोहन लाल समेत कई प्रमुख व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि उचित सीमांकन नहीं किया जाता है तो पुरबिया खेड़ा के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर देंगे, जिससे प्रशासन की जिम्मेदारी सामने आएगी। निवासियों का कहना है कि यह सीमांकन न्यायसंगत नहीं है और यदि इसे तुरंत सुधारा नहीं गया तो चुनाव प्रक्रिया में वंचित मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है। वे प्रशासन से निवेदन करते हैं कि दोनों क्षेत्रों – पुरबिया खेड़ा और कालबेलिया बस्ती – के मतदाताओं को उचित वार्ड में शामिल करके मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाया जाए।