1617
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गांव पालका में प्रखर प्रवक्ता मदनलाल नागदा भागवत शान्ति धाम मालवा ऊंचेड वाले के मुखारविंद से चल रही सप्तदिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस की कथा में शास्त्री यदुनन्दन जी द्वारा प्रातः शिव शक्ति पूजा अर्चना हुई, तत्पश्चात 12 बजे रिद्धि सिद्धि के दाता को मनाते हुए कथा आरम्भ हुई जिसमें पूज्य महाराज जी ने भोलेनाथ की अलौकिक भक्ति का वर्णन करते हुए शिव महिमा, रुद्राक्ष वर्णन ,भस्म धारण विधि ,त्रिपुंड तिलक विधि, नारद मोह ,भगवान विष्णु से भेंट एवं विष्णु जी द्वारा नारद जी को वानर रूप देना, नारद जी द्वारा भगवान विष्णु को श्राप पुनः शिव की भक्ति करके विष्णु जी की परम भक्त पाना उक्त कथाओं का विस्तार से वर्णन किया जिसमें मधुर भजन - सदाशिव सर्ववर उत्तर दिगंबर हो तो ऐसा हो, शिव नाम जपो मंगलकारी ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय भजनों पर भक्तजन भक्ति में लीन हुए तत्पश्चात आरती हुई और कथा में आयोजक धाकड़ परिवार के वरिष्ठ समाज जन पधारे।