5061
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव वसंत पंचमी पर्व पर मां गायत्री गुरुकुलम् विद्यालय के बालक बालिकाओं के मन में आत्मविश्वास जागरण एवं आज के समय में हो रहे साइबर अपराधों एवं बालक बालिकाओं के लिए पुलिस प्रशासन की क्या-क्या कानूनी व्यवस्थाएं हैं। उन्हें जानने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुरेखा सिंह राघव, कांता गर्ग, श्वेता गोयल, फरजाना मिर्जा, कुसुम गोड़ द्वारा बालक बालिकाओं को पुलिस थाना भूपाल सागर में ले जाया गया। जहां थाने के बीच में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें थानाधिकारी लादूलाल खटीक की ओर से बच्चों को रोड़ पर चलने के नियम, वाहन चलाने के नियम की जानकारी दी। साथ ही एएसआई भंवर लाल की ओर से साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए बच्चों को अपने आप को किस प्रकार से सुरक्षित रखा जाए ,और उनके लिए बने हुए कानूनों के बारे में विस्तृत से बताया। कांस्टेबल बाबूलाल कुमावत ने बच्चों को संपूर्ण थाने का निरीक्षण कराया और यह बताया कि किस प्रकार से पुलिस विभाग आमजन के लिए सहायता एवं अपराधियों को दंडित करने के लिए दिन-रात मेहनत करती है। बच्चों ने भी सारे तथ्यों को समझ कर सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी ।