2436
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। शारीरिक प्रभारी रत्नेश शर्मा एवं धर्मेश धाकड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी के अवसर पर विद्यालय में सूर्य नमस्कार करवाए गए, जिसमें भैया बहनों, अध्यापक अध्यापिकाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मंत्र सहित श्वास प्रश्वास के साथ सूर्य नमस्कार किये।संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि विद्यालय में भैया बहनों के स्वास्थ्य की दृष्टि से वंदना के साथ नित्य योग एवं शारीरिक कार्य दैनिक दिनचर्या में शामिल हैं।उन्होंने भैया बहनों को नियमित रूप से प्रातः जल्दी उठकर नित्य मंत्र सहित श्वास प्रस्वास के साथ सूर्य नमस्कार करने का आह्वान किया।