1953
views
views

सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र में नाबार्ड, भारतीय रिजर्व बैंक, अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक व क्रिसील फाउंडेशन के सहयोग से संचालित मनीवाइज परियोजना के तहत निकुम्भ गाँव मे नरेगा साइट पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नरेगा श्रमिकों को वित्तीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादड़ी के केंद्र प्रबंधक सोहन लाल मीणा ने श्रमिकों को केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा संचालित जनसुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। जनसुरक्षा योजनाओं मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना,बैंकिंग लोकपाल, साइबर फ्रॉड, बैंक खाता की जरुरत व बचत की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही श्रमिकों जीवन मे हर समय जागरूक व होशियार रहने की सलाह दी गयी व यदि कोई साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है, तो टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत करने की अपील की। शिविर मे नरेगा मेट रुस्तम शेख दौलत राम ममता रुक्मणि बाई डाली बाई व अन्य बहुत सारे श्रमिकों ने भाग लिया।