1827
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर के खटीक मोहल्ला निवासी धावक पृथ्वीराज खटीक ने अपनी 45 वर्ष की उम्र में 45वीं मैराथन पूरी की। उनकी अंतिम मैराथन 2 फरवरी को इन्दौर में हुई जिसमें उनकी केटेगरी में देशभर के लगभग 700 प्रतिभागी थे जिसमें पृथ्वीराज ने 10वाँ स्थान प्राप्त किया।
अब तक भारत वर्ष के दस राज्यों में 45 मैराथन दौड़ चुके चित्तौड़गढ़ के 45 वर्षीय पृथ्वीराज खटीक ने बताया कि उनका पहला टारगेट 51 मैराथन पूर्ण करना है।