1449
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला मुख्यालय स्थित थाने पर आगामी त्योहारों के मध्यनजर रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सीएलजी बैठक का आयोजन थाना परिसर में थानाधिकारी अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में सीएलजी सदस्यों के साथ वरिष्ठ जनों ने भाग लिया । इस मौके पर थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि आगामी त्योहार होली, कादरी उर्स जुलुस को देखते हुए सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य सभी जन त्योहारों को आपसी भाईचारा बनाये रखते हुए शांति से मनाए । किसी प्रकार का मतभेद मनभेद नही रखते हुए शांति से त्योहार मनाने का आनन्द ले । उपस्थित जनों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को बैठक में रखा तथा समाधान की बात कही । एसएचओ मीणा ने सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की । इस मौके पर सीएलजी सदस्यों के साथ डूंगला ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लालूराम मीणा, सलीम मंसूरी, राजेंद्र मोगरा, प्रवीण मेहता सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे ।