2730
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर अक्षय पत्र फाऊंडेशन द्वारा मिड डे मील योजना के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों को पोषाहार उपलब्ध कराने के दौरान निम्न गुणवत्ता युक्त चावल वितरण के लिए भेजे जाने की जानकारी के बाद मिड डे मील के जिला प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा राजेंद्र शर्मा ने अक्षय पत्र के कार्मिकों को कड़ी चेतावनी देकर व्यवस्था में सुधार करने और सुधार नहीं होने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों में मिड डे मील के भोजन के लिए भेजे गए चावल में निम्न गुणवत्ता युक्त होने और विद्यार्थियों द्वारा उपयोग में नहीं लिए जाने की शिकायत मिलने के बाद राजकीय पुरुषार्थ उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं मिड डे मील योजना के प्रभारी राजेंद्र शर्मा पहुंचे और उन्होंने मिड डे मील में भेजे गए चावलों की जांच की। जांच में सामने आया कि मिड डे मील में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले चावल एफसीआई के माध्यम से सप्लाई किए जाते हैं लेकिन बुधवार को विद्यार्थियों को जब चावल भेजे गए तो यह चावल खाने योग्य नहीं थे और ऐसी स्थिति में इन्हें फेंका गया। जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेंद्र शर्मा ने अक्षय पात्र फाउंडेशन से जुड़े कार्मिकों को मौके पर बुलाकर भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने और सुधार नहीं होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 19 शिकायत मिली थी जिस पर पाया गया कि चावल बच्चों द्वारा उपयोग नहीं किए गए हैं जिस प्रकार में को बुलाकर गुणवत्ता में सुधार करने की चेतावनी दी गई है और सुधार नहीं होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।