50694
views
views
चोरी की गई लोहे की एंगल बरामद

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मण्डफिया थाना पुलिस ने अनगढ बावजी मन्दिर परिसर नरबदिया से हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियो को गिरफतार किया है। वही चोरी गया सामान लोहे की एंगले बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक से सुधीर जोशी ने बताया कि 03 फरवरी को प्रार्थी भैरूलाल गाडरी निवासी भुतखेडा थाना मण्डफिया हाल सचिव श्री अमरा भगत सेवा संस्थान अनगढ बावजी धुनी नरबदिया ने अनगढ बावजी मन्दिर परिसर मे स्थित सामुदायिक भवन के पास रखी लोहे की एंगले चोरी होने के सम्बंध मे प्रकरण दर्ज करवाया जिस पर प्रकरण दर्ज कर उक्त घटना मे चोरी गये माल की बरामदगी एव आरोपियो की तलाश हेतु सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ के निर्देशन मे अनिल कुमार शर्मा वृताधिकारी भदेसर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी गोकुललाल डांगी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम एएसआई शंकरसिह ,हैडकानि देवीलाल , दुर्गाशंकर, कानि अमन , संदीप की एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसुचना संकलन करते हुए प्रकरण में पन्नालाल उर्फ पवन मेघवाल पिता नारायण मेघवाल निवासी भटेवर थाना खेरोदा जिला उदयपुर, तथा किशनलाल पिता लेहरूलाल गाडरी निवासी नरबदिया थाना मण्डफिया,एवं अम्बालाल उर्फ गणेश डामोर पिता गोतम जी डामोर जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी नेगडिया पाडा भमेडी थाना घंटाली जिला प्रतापगढ को गिरफतार कर मुल्जिमो के कब्जे से प्रकरण मे चोरी गया माल लोहे की एंगले कुल नंग 49 को बरामद की गई।