1407
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। समग्र शिक्षा भूपालसागर के तत्वधान एवम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चेतना सारंग देवोत के निर्देशन में कोठारी वाटिका सभागार पर विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों हेतु एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय परामर्शदात्री कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत 100 दिव्यांग बालक-बालिका एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी विशेष शिक्षकों ने कैंप में आए प्रत्येक दिव्यांग विद्यार्थी को अपनी तरफ से बैग और स्टेशनरी किट भेंट की। शिविर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा जिला संदर्भ व्यक्ति हेमेंद्र सोनी प्रधानाचार्य सूरज मल जीनगर संदर्भ व्यक्ति ओमप्रकाश, आशीष तिवाड़ी, जितेंद्र खोखर ने दिव्यांग विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन नियमित रखने एवम कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। इसी के साथ विशेष शिक्षक रवि सोलंकी, अनिता राजपूत, जयप्रकाश शर्मा, राधेश्याम पारीक, हर्षिता गौतम, लोईस कुमार प्रीतम शर्मा कृष्ण कुमार शर्मा ने बच्चों एवम अभिभावकों का पंजीयन किया।