views
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम देखा, साइबर सिक्योरिटी जागरूकता और करियर मेले का हुआ आयोजन

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। आज के प्रतिस्पर्धी युग में सही करियर चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। करियर बहुत ही बड़ी डेफिनेशन है। यह सिर्फ नौकरी तक ही सीमित नहीं है। आप बिजनेसमैन बन सकते हैं। एग्रीकल्चर, संगीत ओर भी कई क्षेत्र में जा सकते हैं। करियर चुनते समय अपनी रुचि और क्षमता को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें। सरकार एवं प्रशासन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करना है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें। यह बात नगर के पीएम श्री गुलाबचन्द मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कैरियर मेले में मुख्य अतिथि एसडीएम यतींद्र पोरवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर विद्यालय में विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके साथ ही, साइबर सिक्योरिटी जागरूकता एवं करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित स्टॉल लगाकर विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी शिक्षक नीरज साहू एवं शिक्षक सीताराम मेनारिया द्वारा दी गई। विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने, ऑनलाइन सुरक्षित रहने और डिजिटल जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। करियर मेले की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल, एएसपी गोपाललाल हिंडोनिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्राचार्य महेश पायक, ज्ञानोदय के प्रोफेसर एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय के सनी आदि रहे।
अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जहां विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनके रुचि अनुसार करियर चुनने में सहायता की। एसडीएम ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए करियर संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी दिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
करियर मेले के दौरान सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित गीत, नृत्य और नाटकों का मंचन किया गया। यह प्रस्तुतियां स्थानीय प्राध्यापिका ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार की गईं और विद्यार्थियों को करियर के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम की रूपरेखा पीएम प्रभारी सोहनलाल जाट ने प्रस्तुत की, जबकि संचालन शिक्षक सीताराम मेनारिया ने किया। प्रधानाचार्य प्रभुनारायण मीणा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय के सीताराम मेनारिया, संजय जैन, घनश्याम शर्मा, सत्यनिधि शर्मा, ज्योति शर्मा, अर्चना नागदा, जगदीश प्रसाद ढाका, ललतेश मीणा, सोहन लाल जाट आदि मौजूद रहे।
