1344
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर के अध्यापक शंकर लाल भांबी "शहीद नानाभाई खांट" शिक्षक गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए। प्रधानाचार्य प्रियंका छीपा ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी स्वामी विवेकानंद सभागार,उदयपुर में 11वां आंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव सम्मान समारोह 2024 के आयोजित समारोह में स्थानीय विद्यालय के शिक्षक शंकर लाल भांबी को स्काउट गाइड गतिविधियों के सफल संचालन एवं ब्लॉक भदेसर में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए शहीद नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार राज्यसभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया,रघुवीर सिंह मीणा पूर्व सांसद उदयपुर,मन्नालाल रावत सांसद उदयपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया।शंकर लाल को उदयपुर संभाग स्तर पर सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार ने प्रार्थना सभा में बहुमान किया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार जोशी,शिखा खांडल,नरेंद्र सिंह फौजी सर, अलका माथुर,आशा शर्मा, घनश्याम धारीवाल,वर्दी बाई मेघवाल,छात्रा भाग्यश्री,लोरी बुनकर,निष्ठा माली आदि ने हर्ष व्यक्त किया।