चित्तौड़गढ़ - नर्सिंग स्टाफ पर हमला करने वाला शांति भंग में गिरफ्तार, ग्रामीणों के विरोध पर मामला दर्ज
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के सांवलियाजी कस्बे में स्थित उप जिला चिकित्सालय में नशे की हालत में चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से न्यायालय ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। हमले की जानकारी मिलने पर कस्बे के कई लोग चिकित्सालय व पुलिस थाने पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार मोखमपुरा निवासी ईश्वर सिंह पुत्र उदय सिंह ने चिकित्सालय परिसर में पहुंच कर दवाई देने के नाम पर चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट रफीक मोहम्मद व मेलनर्स प्रथम फारुख मोहम्मद के साथ मारपीट कर गाली गलौज की। अचानक हुई घटना से चिकित्सालय का स्टाफ भी सकते में आ गया। घटना की सूचना पर पुलिस थाना मण्डफिया सांवलियाजी से एएसआई विक्रम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने युवक को भदेसर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया। पहले पुलिस आरोपित को नशेड़ी मान कर प्रकरण दर्ज नहीं कर रही थीं इसकी जानकारी मिलने पर गांव के कई मौतबीर पुलिस थाने पहुंचे पुलिस की और से की जा रही शांति भंग की कार्यवाही पर असंतोष जताया। इधर, चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. हरिओम धाकड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 121(1) तथा धारा 132 में राजकार्य बाधा का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।