1302
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा झालरा पुलिया के चौड़ीकरण और पुननिर्माण कार्य को लेकर पुलिया से पाईपलाईन शिफ्टिंग के कारण बेगूं नगर के कुछ क्षेत्रों में 18 फरवरी व 19 फरवरी और 21 फरवरी व 22 फरवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी। 20 फरवरी को विभाग द्वारा जलापूर्ति समय पर करवाने की पूरी कोशिश रहेगी। सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) बेगूँ द्वारा बेगूँ से राजगढ़ तालाब, गोपालपुरा के रास्ते पर बनी पुलिया (झालरा पुलिया) के चौडीकरण एवं पुनः निर्माण कार्य के लिए वर्तमान पुलिया को तोडा जाना है। चूंकि वर्तमान में पुलिया के उपर दोनों तरफ विभाग की पाईपलाइन स्थापित है। पाईपलाइन को शिफ्ट करने के कारण दिनांक 18 फरवरी एवं 19 फरवरी को राजगढ़ रोड उच्च जलाशय से लाभान्वित क्षेत्र खुर्रा बाजार, गंगाजलिया, टोंग्या फेक्ट्री व झालरा मस्जिद से लेकर पठान मोहल्ला, महावतवाडी, नीलगरों की मस्जिद क्षेत्र, सलावट मोहल्ला, तम्बोली चौक, लुहारों का मोहल्ला, कुम्हारों की गुहाडी, मंत्रियों की गली, लक्ष्मीनाथ मंदिर, भाटो की गली, कोली मोहल्ला, दर्जियों का मंदिर क्षेत्र की आपुर्ति दो दिन बाधित रहेगी। 20 फरवरी को विभाग द्वारा जलापूर्ति समय पर कराने की पुर्ण कोशिश रहेगी। इसके बाद 21 फरवरी एवं 22 फरवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी, 23 फरवरी से पहले की भांति निरंतर पेयजल आपुर्ति शुरू कर दी जायेगी।