4746
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में 2500 लीटर वॉश नष्ट कर दिया गया और चार भट्टियों को तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई आबकारी विभाग और धोलापानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। दबिश के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। आबकारी अधिकारी बुद्धाराम जाट ने बताया कि पंडेरिया व टांडा घाटा में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने पर टीम ने छापा मारा। मौके से अवैध शराब निर्माण सामग्री जब्त की गई। साथ ही अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त चार भट्टियों को भी नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध देशी शराब निर्माण में संलिप्त थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माण में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।