4242
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर में मंगलवार तड़के चोरो ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गए। इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच सदर बाजार में स्थित राजन वस्त्रालय और पुराने बस स्टैंड पर गट्टानी खाद बीज भंडार को चोरो ने निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने मुख्य मार्ग पर स्थित दोनों दुकानों के शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सदर बाजार में स्थित राजन वस्त्रालय से 2 लाख रूपये की नकदी चुराकर ले गए, वही पुराने बस स्टैंड पर स्थित गट्टानी खाद बीज भंडार से 4 लाख रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बाईक पर सवार होकर आए तीन चोर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुसते हुए दुकान और आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। चोरी की सूचना पर बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की। मंगलवार सुबह मुख्य स्थानों पर हुई दो बड़ी चोरी की वारदात लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गई। पुराने बस स्टैंड पर गट्टानी खाद बीज भंडार पुलिस चौकी से महज 40 से 50 कदम की दूरी पर है, लेकिन शाम ढलते ही अंधेरे में डूबी पुलिस चौकी के पास चोरी की वारदात को अंजाम देना चोरों के लिए आसान हो गया।